ओहायो पुलिस ने मंगलवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन (आरएनसी) के पास चाकू लेकर घूम रहे एक शख्स को गोली से उड़ा दिया. अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की पेंसिल्वेनिया में हत्या के प्रयास में जान बच गई थी. अधिकारियों ने बताया कि उसके कुछ दिन बाद ही यह घटना हुई. वहीं सोमवार को एक अलग घटना में स्की मास्क पहने और ‘एके-47’ लेकर घूम रहे एक शख्स को कैपिटल पुलिस अधिकारियों और होमलैंड सुरक्षा जांच ने आरएनसी के पास से गिरफ्तार किया था.

सम्मेलन के लिए विस्कॉन्सिन में मौजूद ओहियो पुलिस टीम ने आरएनसी से कुछ ही ब्लॉक दूर गोली मारकर मारे गए शख्स से दो चाकू बरामद किए. मिल्वौकी के प्रमुख जेफरी नॉर्मन ने एक समाचार सम्मेलन में कहा कि कोलंबस, ओहियो पुलिस विभाग के पांच सदस्यों ने उस शख्स पर गोली चलाई, जिसके दोनों हाथों में चाकू था. उसने पुलिस के आदेशों को मानने से इनकार कर दिया और पुलिसके गोली चलाने से पहले एक निहत्थे आदमी पर हमला कर दिया.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version