छपरा में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप मच गया है. जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह में इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है. मरने वालों में पिता और उसकी दो बेटियां शामिल हैं. इस घटना में दोनों लड़कियों की मां ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है. गंभीर हालत में उसे एकमा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं, तीनों शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. जहां पंचनामे की प्रक्रिया की जा रही है.

मृतकों की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के 50 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर सिंह उर्फ झाबर सिंह और उनकी दो नाबालिग बेटियों के रुप में हुई है. उनमें से एक की उम्र 17 साल और दूसरे की उम्र 15 वर्ष है. प्रेम प्रसंग में इस वारदात को अंजाम दिया गया है.

बताया जाता है कि इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया है, जब सभी लोग रात को घर की छत पर सो रहे थे. घायल महिला ने बताया कि जब सभी लोग सो रहे थे, तभी उन पर हमला हो गया. मेरी नींद टूट गई, इसलिए किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई. हालांकि उस पर भी हमलावरों ने तेज धारधार हथियार से हमला किया है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version