बीते एक पखवाड़े में मोतिहारी में जाली नोटों के नेटवर्क का बड़ा खुलासा हुआ है. अब जाली नोटों के तार बेगूसराय से भी जुड़ने लगे हैं और इसको लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि पुलिस ने अभी तक एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो लाख सात हजार जाली नोट भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त आरोपी के तार अंतरराज्यीय एवं अंतरराष्ट्रीय भी हो सकते हैं. यहां सवाल यह उठता है कि आखिर जाली नोट बेगूसराय में पहुंचे कैसे, दूसरा सवाल यह कि आखिर तस्करों के द्वारा जाली नोट को कहां छपाने की कोशिश की जा रही थी. हालांकि, पुलिस ने स समय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.जाली नोट के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अमर कुमार उर्फ मृत्युंजय भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में की गई है जो बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडीहा के रहने वाला है. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है. पुलिस को शक है कि इसमें कई और लोग जुड़े हो सकते हैं. इस बात की संभावना बेगूसराय के एसपी मनीष ने भी जताई है.बेगूसराय एसपी ने कहा है कि सुरक्षा के उद्देश्य से कहा है कि अभी इस बात को लीक नहीं किया जा सकता. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इनके तार कितने गहरे हैं. जाली नोट के साथ पकड़े गए आरोपी की पहचान अमर कुमार उर्फ मृत्युंजय भगवानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले के रूप में की गई है जो बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के भरडीहा के रहने वाला है. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version