बिहार में जगत प्रकाश नड्डा के दौरे का आज दूसरा दिन है. आज उन्होंने पटना स्थित गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका और फिर तय कार्यक्रम के मुताबिक पटना मेडिकल कॉलेज पहुंचकर नए भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया.बिहार में जेपी नड्डा दरभंगा के प्रस्तावित एम्स की जमीन का भी निरीक्षण करने का कार्यक्रम था. इसके बाद वह मजुफ्फरपुर जाएंगे जहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के ब्लॉक का उद्घटान करेंगे. इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत ‘श्री गुरुद्वारा साहिब’ में मत्था टेककर दूसरे दिन के दौरे का शुभारंभ किया. उन्होंने अपने इस दिव्य दर्शन को सोशल मीडिया में भी शेयर किया और अपने अनुभवों को साझा करते हुए लिखा कि-जेपी नड्डा के कार्यक्रमों की बात करें तो दोपहर 1.10 पर डीएमसीएच दरभंगा के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का उद्घाटन होना है. वहीं मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में दोपहर 3.30 बजे पहुंचकर यहां भी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक का लोकार्पण करेंगे. इससे पहले पीएमसीएच और दरभंगा एम्स के स्थल का जायजा वो ले आए.