लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक बार फिर से हमला किया है. दरअसल नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी नड्डा के एक कार्यक्रम में अपनी बात दोहराते हुए कहा था कि अब इधर से उधर नहीं जाएंगे. इस पर रोहिणी आचार्य ने चाचा नीतीश पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया है.कल तीज के दिन ‘किसी’ ने फिर से झूठी कसम खाई ” अब कहीं नहीं जाएंगे , ‘तेरे’ नाम का ही सिंदूर लगाएंगे , ‘तेरे’ साथ ही निभाएंगे ” ..रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में कहा है कि कल तीज के दिन ‘किसी’ ने फिर से झूठी कसम खाई ” अब कहीं नहीं जाएंगे , ‘तेरे’ नाम का ही सिंदूर लगाएंगे , ‘तेरे’ साथ ही निभाएंगे.” कौन विश्वास करेगा ! जो करेगा वो धोखा खाएगा.