बिहार में शराबबंदी कानून लागू हुए 8 साल बीत चुके हैं, बावजूद इसके शराब धंधेबाजों के द्वारा शराब की तस्करी नहीं रुक पाई है. वहीं कार्रवाई करने पर पुलिस और उत्पाद विभाग को ही शराब तस्कर निशाना बना डालते हैं. ताजा मामला मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र नालंदा के हरनौत का है. जहां चेरो गांव में शराब माफियाओं ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस हमले में थानाध्यक्ष समेत 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं दूसरी ओर बिजली चोरों पर कार्रवाई करने गए बिजली विभाग के जेई सहित दो कर्मी को गांव वालों ने जमकर पीट दिया.घटना के संबंध में मौके पर मौजूद एसआई भीम पासवान ने बताया कि थानाध्यक्ष विकाश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम कार्रवाई करने के लिए चेरो गांव पहुंची थी. इस दौरान पुलिस शराब पीते तीन नशेड़ियों को पकड़कर पूछताछ कर रही थी, तभी नशेड़ीयो से कहासुनी शुरू हो गई. देकते ही देखते ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा और उन्होंने पुलिस की टीम पर हमला बोलते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी. इस हमले में थानाध्यक्ष, एसआई, चालक समेत आधे दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version