आरा में बुधवार को कार्यकर्ता दर्शन और नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम के तहत पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे, जहां तेजस्वी यादव ने स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव बिहार की मौजूदा एनडीए सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर हमला बोला. साथ ही शराबबंदी कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है.बेतिया में हुई शराब से मौत और बिहार में लागू पूर्ण शराबबंदी पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब भी जहरीली शराब से मौत होती है तो प्रशासन मौत के आंकड़ों को छुपाने में लगी रहती है. कार्रवाई के नाम पर सिर्फ लीपापोती होती है. जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से उनकी सरकार आने पर शराब को शुरू करने का सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि इस पर समीक्षा होगी और आगे जो निर्णय होगा उसे बताया जाएगा.तेजस्वी यादव ने अपनी सरकार आने पर माई बहन योजना,स्मार्ट मीटर से निजात सहित जो जनता से वायदा किया हैं उसे शत प्रतिशत लागू करने की भी बात कही है.वहीं तेजस्वी यादव ने बिहार में बढ़ते आपराधिक गतिविधि पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं.”लॉ एंड ऑर्डर का क्रिमिनल डिसऑर्डर हो गया है. चारों तरफ आपराधिक घटनाएं हो रही हैं और सरकार चुप्पी साधकर बैठी हुई है. प्रगति यात्रा में दुर्गति हो रही है,ये दिखाई दे रहा है.नीतीश कुमार अपनी दुर्गति में प्रगति ढूंढ रहे हैं और इसी को लेकर वो बिहार में अपनी यात्रा कर रहे हैं.”-  *तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष*तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि यात्रा के दौरान जो मुख्यमंत्री को अधिकारी सुनहरा-सुनहरा दिखा रहे है,उसे ही मुख्यमंत्री देखते हैं. मुख्यमंत्री आई वॉश करने के लिए यात्रा पर हैं. पिछले बार भी मुख्यमंत्री यात्रा पर निकले थे,उसमें भी कुछ नहीं था, ये सिर्फ आई वाश कर रहे हैं.

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version