पूर्णिया में एक ही परिवार के तीन लोगों की रहस्यमयी मौत के बाद दहशत फैल गयी है. घटना मुफस्सिल थाना इलाके के मुसहरी टोले की है. जानकारी के मुताबिक लोग मौत के अलग-अलग कारण बता रहे हैं.कुछ लोगों का कहना है कि यह वायरल बीमारी है, वहीं कुछ लोग बताते हैं कि बाहर के खाने से यह घटना घटी है.जानकारी के मुताबिक तीनों की मौत अलग-अलग दिन हुई है.जिन लोगों की मौत हुई है उनमें दो भाई अखिलेश ऋषि और मिथुन ऋषि के अलावा दादी अशिया देवी शामिल हैं. मृतकों के परिजनों के मुताबिक ” पोते की मौत के सदमे में उनकी दादी की मौत हो गई.” वहीं घटना के बाद हरकत में आए प्रशासन ने मेडिकल टीम का गठन गांव भेजा गया है.
एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की सूचना मिलते ही तुरंत मेडिकल टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेज दिया गया है.आसपास के लोगों की जांच के भी निर्देश दिए गये हैं, ताकि किसी तरह बीमारी के साथ-साथ किसी किस्म की अफवाह को फैलने से रोका जा सके. मामले पर हमारी पूरी नजर है”.- कुंदन कुमार, डीएम
डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि “अभी मौत का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन सर्विलांस टीम भी मौके पर मौजूद है. वहीं डीएम ने लोगों से अपील की है कि “किसी तरह का अपवाह ना फैलाएं. अगर किसी तरह की परेशानी है तो तुरंत डॉक्टर से दिखाएं.”