मुजफ्फरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक अपराधी को गोली लगी है. दोनों ओर से हुई फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया. मामला पियर थाना क्षेत्र के पिलखी हरपुर बांध चौक के पास शुक्रवार देर रात की है. जहां पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. वहीं, एक अन्य अपराधी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. घायल को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी ले जाया गया.अपराधी की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे SKMCH रेफर कर दिया है. पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है. ये शातिर अपराधी जिले के सिवाईपट्टी की टेंगरारी पंचायत के धपहर गांव का रहने वाला मिथुन सहनी है. उसके एक साथी को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार भी किया है. मिथुन सहनी मीनापुर और अहियापुर इलाके में दो हत्या और अलग-अलग थानों में एक दर्जन लूट व छिनतई में वांटेड था. चार साल पहले हत्या के केस में जेल गया था. जमानत पर छूटने के बाद घटनाओं को अंजाम दे रहा था.