लखनऊ में बड़ा हादसा हो गया. शनिवार शाम ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई. मलबे में कई दबे गए. पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस समेत एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर जा पहुंचीं. घायल लोगों का रेस्क्यू कर रही है.हादसे में कुल 5 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है वहीं 24 व्यक्ति अभी घायल है. 5 मृतक व्यक्तियों में से 3 व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है जिनके नाम पंकज तिवारी पुत्र सत्य प्रकाश तिवारी उम्र लगभग 40 वर्ष, धीरज गुप्ता पुत्र महादेव गुप्ता उम्र लगभग 48 वर्ष और अरूण सोनकर पुत्र संजय सोनकर उम्र लगभग 28 वर्ष है.राजधानी लखनऊ के सरोजिनी नगर थाना इलाके के ट्रांसपोर्ट नगर में 3 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा हुआ. बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने लोगों के साथ राहत बचाओ कार्य शुरू कर दिया. इसके साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है.घटना की खबर लगते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया. सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये. इसके साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. घायलों को शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की है.