बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को रद्द कराने और री एग्जाम कंडक्ट कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थी 34 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अभ्यर्थियों की डिमांड के समर्थन में बिहार के जाने-माने शिक्षा विद गुरु रहमान ने बुधवार को अपना हाथ का नस काट लिया. नस काट कर खून से उन्होंने री एग्जाम के कई स्लोगन लिखे और अपने खून से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल आयोग के अध्यक्ष और सचिव को पत्र भी लिखा है. पत्र के माध्यम से सभी से उन्होंने परीक्षा कैंसिल कर री एग्जाम की डिमांड की है.गुरु रहमान ने कहा कि बच्चे इतने दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. मामला हाई कोर्ट में चल रहा है और इसी बीच आयोग की ओर से रोज नोटिफिकेशन के माध्यम से धमकी दी जा रही है कि अब रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. बच्चे मानसिक तौर पर परेशान हैं और मुख्यमंत्री मौनी बाबा बने हुए हैं. इसलिए वह आज अपना अपना हाथ काटे हैं ताकि सरकार का इस विषय पर ध्यान पड़े.