महाराष्ट्र के पुणे के एक स्क्रैप व्यवसायी की बिहार में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घोसी थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के पास से शनिवार 12 अप्रैल की सुबह लाश बरामद की गई थी. सोमवार 14 अप्रैल को शव की पहचान की गई. मृतक की पहचान महाराष्ट्र के पुणे के व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे के रूप में हुई है, जो स्क्रैप के व्यवसाय से जुड़े थे.
दरअसल तीन दिन पहले शनिवार (12 अप्रैल) को जहानाबाद के बंधुगंज एकंगरसराय सड़क पर घोसी थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. जहानाबाद की घोसी थाना पुलिस ने लावारिस लाश समझकर उसका पोस्टमार्टम करा दिया, लेकिन लाश की पहचान होते ही पुलिस महकमे में हड़कंम मच गया है.
जानकारी के मुताबिक, व्यवसायी को साइबर ठगों ने पटना बुलाकर अपहरण किया और हत्या कर दी. इस दौरान अपराधी व्यवसायी को पटना, नालंदा और जहानाबाद लेकर घूमे होंगे. इस मामले की गूंज पटना पुलिस मुख्यालय तक पहुंच गई है. पटना, जहानाबाद और नालंदा की पुलिस मिलकर इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस की जांच में जुटी है.
इधर जहां से पुणे के व्यवसायी की लाश मिली थी, वहां के स्थानीय चुनकपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार ने बताया कि शनिवार को सुबह हम लोग अपने खेत पर फसल देखने के लिए आए तो देखा कि सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इस घटना की सूचना आसपास के लोगों को दिया गया. जैसे ही इलाके में इस बात की सूचना मिली कि एक शव पड़ा हुआ है, बड़ी संख्या में लोग देखने के लिए इकट्ठे हुए.